दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेरिस से बनारस घूमने आई युवती के साथ अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज - गाइड बनकर विदेशी लड़की के साथ बदसलूकी

पेरिस से घूमने आई युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया.पेरिस से घूमने आई युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया.

ईटीवी भारत
पेरिस से बनारस घूमने आई युवती के साथ अश्लील हरकत

By

Published : Sep 26, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 8:04 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से आई टूरिस्ट के साथ सेक्सुअल असॉल्ट किया. भेलुपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे के बताया कि आरोपी विदेशी युवती को गाइड बनकर दो दिनों तक वाराणसी घूमाता रहा. तीसरे दिन की देर रात रविवार को उसने नशे की हालत में सेक्सुअल असॉल्ट किया. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल विदेशी युवती अपने देश लौट गई है.

फ्रांस के पेरिस शहर से बनारस घूमने आई युवती के साथ कथित गाइड ने बदसलूकी की. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक ने गाइड बनकर पहले युवती का भरोसा जीता, फिर युवती को शराब पिलाकर उसके साथ बदसलूकी की. पुलिस के मुताबिक फ्रांस की रहने वाली युवती बनारस के केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी थी. गली में घूमने वाले एक युवक ने खुद को गाइड बताया. वह दो दिनों तक युवती को शहर घुमाता रहा. तीसरे दिन देर रात को उसने युवती के साथ नाश्ता किया. इस दौरान बियर पिलाने का ऑफर दिया. बीयर में आरोपी ने लोकल शराब मिलाई थी, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई. युवती की नींद खुली तो उसने बिस्तर पर अपने आप को नैकेड पाया. युवती ने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने रेप से इनकार किया.

थाने में शिकायत देने आई फ्रेंच युवती ने कहा कि वह अपने देश वापस लौट रही है. शिकायत इसलिए कर रही है ताकि आगे किसी और के साथ ऐसा न हो. भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि विदेशी महिला ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी के पकड़ में आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर जवाब तलब

Last Updated : Sep 26, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details