वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से आई टूरिस्ट के साथ सेक्सुअल असॉल्ट किया. भेलुपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे के बताया कि आरोपी विदेशी युवती को गाइड बनकर दो दिनों तक वाराणसी घूमाता रहा. तीसरे दिन की देर रात रविवार को उसने नशे की हालत में सेक्सुअल असॉल्ट किया. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल विदेशी युवती अपने देश लौट गई है.
फ्रांस के पेरिस शहर से बनारस घूमने आई युवती के साथ कथित गाइड ने बदसलूकी की. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक ने गाइड बनकर पहले युवती का भरोसा जीता, फिर युवती को शराब पिलाकर उसके साथ बदसलूकी की. पुलिस के मुताबिक फ्रांस की रहने वाली युवती बनारस के केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी थी. गली में घूमने वाले एक युवक ने खुद को गाइड बताया. वह दो दिनों तक युवती को शहर घुमाता रहा. तीसरे दिन देर रात को उसने युवती के साथ नाश्ता किया. इस दौरान बियर पिलाने का ऑफर दिया. बीयर में आरोपी ने लोकल शराब मिलाई थी, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई. युवती की नींद खुली तो उसने बिस्तर पर अपने आप को नैकेड पाया. युवती ने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने रेप से इनकार किया.