दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल में छेड़खानीः छात्राओं को दी धमकी, कहा- हमसे दोस्ती कर लो नहीं तो उठा लेंगे - मांडर थाना क्षेत्र

रांची में ओरमांझी प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी का मामला (Molestation girl students) सामने आया है. इतना ही नहीं युवकों ने स्कूली छात्राओं को धमकी भी दी है (Threats to school girls) कि हमसे दोस्ती कर लो नहीं तो उठा कर ले जाएंगे. इस बाबत ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. युवकों की धर-पकड़ के लिए ओरमांझी थाना क्षेत्र में लगातार रेड की जा रही है.

Molestation girl students
Molestation girl students

By

Published : Sep 11, 2022, 3:43 PM IST

रांचीः जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र (Ormanjhi police station) स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. इलाके के कुछ आवारा किस्म के युवक अक्सर इन छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. यहां तक की स्कूली छात्राओं को यह भी धमकी दी गई है कि वह उनसे दोस्ती करके रहे नहीं तो वो उन्हें उठा कर ले जाएंगे (Threats to school girls). पहले पंचायत और फिर स्कूल में बैठकर मामला सुलझाने की कोशिश की गई, जब मामला नहीं सुलझा तो इसकी शिकायत ओरमांझी थाना में की गई है.



क्या है पूरा मामलाः पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. टीचर्स डे के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के आसपास रहने वाले कुछ युवक स्कूल में घुस आए. उन्होंने यहां स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ (Molestation girl students) की थी. उस दौरान उन युवकों ने स्कूली छात्राओं को धमकी दी थी कि अगर वो उनसे दोस्ती नहीं करेंगे तो उन्हें उठा लेंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे, उनके पास हथियार भी थे.

पुलिस को नहीं दी गयी जानकारीः पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी की वारदात (Molestation in School) हो रही थी लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से ओरमांझी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. पहले इस मामले को स्कूल में बैठकर सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला. धीरे-धीरे इस बात की खबर ग्रामीणों को हुई जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. मामला जब तूल पकड़ने लगा तब शनिवार को ग्रामीणों ने मिलकर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, उनमें फिरदोस अंसारी, सोहेल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफीक अंसारी और जमील अंसारी शामिल है.

रेड जारीः पूरे मामले को लेकर ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात तक आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आरोपियों की धर-पकड़ को लेकर ओरमांझी थाना इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है.

युवक का शव बरामदः शनिवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र से पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान मांडर थाना क्षेत्र (Mandar police station) के रहने वाले आलम अंसारी के रूप में हुई है. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. आलम अंसारी का शव उसके घर से लेकर 50 किलोमीटर की दूरी पर मिला है. पुलिस इस वारदात को हत्या और आत्महत्या दोनों मानकर दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है. आलम अंसारी मांडर थाना क्षेत्र के मसमानो गांव का रहने वाला है जबकि उसका शव पर ओरमांझी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. पुलिस की टीम आलम अंसारी के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details