वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच एक और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. छात्रा बस ड्राइवर के साथ बाइक से छठ पूजा देखने के लिए गई थी. लौटते समय ड्राइवर ने छात्र के साथ छेड़खानी की. उसे गलत तरीके से छुआ और परेशान किया. छात्रा ने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचते ही बाइक से छलांग लगा दी और भागकर ड्राइवर से खुद को बचाया. छात्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की है. इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बस ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है.
IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप का मामला अभी गरम ही है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं. कैंपस में दीवार उठाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में एक और छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही है. उसने बताया है कि वह कैंपस के बाहर किराए पर कमरा लेकर रहती है.
छात्रा ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई शिकायत में बताया है कि 19 नवंबर की शाम को वह अपनी क्लास पूरी करने के बाद कैंपस में ही बैठी थी. इस दौरान वहां से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से पहले MMV गेट पर गई. इसके बाद सामने घाट पर छठ पूजा देखने के लिए उसे वहां से दो किलोमीटर दूर जाना था. इसी दौरान उसे बस ड्राइवर मिल गया और बाइक पर बैठाकर लेकर गया. इसके बाद पूजा देखने के बाद वह ड्राइवर के साथ ही वापस आने लगी. इस दौरान ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकतें कीं. छात्रा ने बताया कि जैसे ही बाइक से BHU गेट पर पहुंची उसने छलांग लगा दी और भीड़ में भाग गई.