पुणे : महाराष्ट्र में पुणे स्थित एक अदालत ने वर्ष 2014 में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के पेशेवर मोहसिन शेख की हत्या के मामले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के एक नेता समेत 20 लोगों को शुक्रवार को बरी कर दिया. देवी-देवताओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर बदलाव से नाराज भीड़ ने हडपसर इलाके में शेख (28 वर्ष) पर दो जून, 2014 को हमला करके उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में 'हिंदू राष्ट्र सेना' के नेता धनंजय देसाई समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
'हिंदू राष्ट्र सेना' के नेता के वकील मिलिंद पवार ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस बी सालुंके ने सबूत के अभाव में देसाई सहित 20 लोगों को बरी कर दिया. पवार ने कहा कि बचाव पक्ष ने सफलतापूर्वक तर्क दिया कि जब हत्या हुई थी तब देसाई एक अन्य मामले में जेल में थे. उन्होंने कहा कि देसाई की हत्या या उसके तुरंत बाद हुए दंगों में कोई भूमिका नहीं थी. देसाई को हत्या के कई दिनों बाद पकड़ा गया था, लेकिन उन्हें जनवरी, 2019 में जमानत मिल गई थी.