लखनऊ : यूपी फिल्म सिटी निर्माण को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. शिवसेना ने इसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का घेराव किया है. वहीं यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि बॉलीवुड अंडरवर्ड के प्रेशर में है.
शिवसेना और एनसीपी जहां इस मुद्दे को महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश करार दे रही हैं, वहीं यूपी सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अंडरवर्ड के प्रेशर में है. योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इन्होंने अंडरवर्ल्ड के हाथों में फिल्म इंडस्ट्री को दे रखा है.
उन्होने कहा कि ये पार्टियां बयानों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर दबाव बना रहे हैं कि यहां से कोई जा नहीं सकता. हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी सीएम तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं.
गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने नोएडा फिल्मसिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री को कोई ट्रांसफर नहीं कर सकता.
पढ़ें : योगी आदित्यनाथ पर शिवसेना का तंज, पूछा- अन्य जगहों भी जाएंगे ?