दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार : मोहन भागवत ने किया गंगा स्नान, बोले- विश्व गुरु बनने की राह पर है भारत - mohan bhagwat bath in ganga

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा स्नान किया. संघ प्रमुख ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति की कामना की.

मोहन भागवत
मोहन भागवत

By

Published : Apr 5, 2021, 11:29 AM IST

हरिद्वारः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं. बीते रोज उन्होंने गंगा किनारे बने तीन घाटों का लोकार्पण किया था. साथ ही साधु-संतों की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया था. आज सुबह भी मोहन भागवत हर की पैड़ी और ब्रह्मकुंड पहुंचे. उन्होंने गंगा में स्नान किया. साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति की कामना की.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. क्योंकि, आज कई देश भारत की ओर देख रहे हैं. भारत ने अपना लोहा विश्व पटल पर मनवाया है. चाहे कोरोना वैक्सीन को लेकर हो या अन्य विकास कार्य, आज भारत महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें :इस्कॉन मंदिर के अधिकारी पर धन के हेरफेर का आरोप, मामला दर्ज

मोहन भागवत ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की. साथ ही कहा कि सभी को पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना चाहिए. क्योंकि, जब पर्यावरण बचेगा तभी देश उन्नति करेगा. वहीं, उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details