नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और देश की एक बड़ी आबादी इस अवधारणा में दृढ़ता से विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तथ्य को नहीं समझते हैं. इसे स्वीकार करने से इनकार करते हैं. लेकिन, तथ्य यह है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और महत्वपूर्ण लोग इसे स्वीकार करते हैं.
आरएसएस प्रमुख नागपुर में श्री नरकेसरी प्रकाशन लिमिटेड के एक नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे, जो आरएसएस के मराठी दैनिक तरुण भारत को प्रकाशित करता है. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि लोगों का एक वर्ग अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए भारत को एक हिंदू राष्ट्र के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता है. यह हिंदू संस्कृति वाली एक हिंदू भूमि है, जहां हर किसी का एक बंधन है."
“हिंदुस्तान (भारत) एक हिंदू राष्ट्र है और यह एक सच्चाई है। वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं. वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इनके अलावा किसी और चीज से नहीं.”