दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कल्लादका के मोहम्मद यासिर ने घर को बनाया म्यूजियम - महमूद यासिर ने अपने घर को म्यूजियम बनाया

कल्लादका के मोहम्मद यासिर ने 2014 में जारी किए गए गवर्नर रघुराम राजन के नंबर 000036 के 200 नोट एकत्र किए हैं.

mohammed yasir of kalladka
कालदक्का में महमूद यासिर ने घर को बनाया म्यूजियम

By

Published : Feb 14, 2021, 9:20 PM IST

दक्षिणकन्नडा :कर्नाटक के बंटवाल तालुक के कालदक्का में महमूद यासिर ने अपने घर को म्यूजियम बनाया है. यासिर ने अमेरिकी राष्ट्रपतियों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्य, उनकी जन्मतिथि के सीरियल नंबर, विदेशी मुद्रा और सिक्कों को क्रम संख्या में एकत्र किए हैं. मोहम्मद यासिर के इस शौक ने राष्ट्र का ध्यान आकर्षित किया है.

महमूद यासिर ने अपने घर को म्यूजियम बनाया

पढ़ें:घर पर खोल दिया फर्जी आरटीओ ऑफिस और जारी कर दिए सात हजार ड्राइविंग लाइसेंस

बता दें, उन्होंने मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया है. देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तियों उनके संग्रहालय का दौरा भी कर चुके हैं. महमूद यासिर के म्यूजियम में 10 रुपए के नोट में 48 साहित्यकार, 22 मुख्यमंत्री, 15 प्रधानमंत्री और 15 राष्ट्रपति के जन्मदिन की तारीखें हैं. उन्होंने एक ही नंबर के 200 नोट भी एकत्र किए हैं.

महमूद यासिर ने अपने घर को म्यूजियम बनाया

इसी तरह उन्होंने 2014 में जारी किए गए गवर्नर रघुराम राजन के नंबर 000036 के 200 नोट एकत्र किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details