दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन-सहवाग के बाद राहुल गांधी भी उतरे शमी के समर्थन में, बोले- हम आपके साथ हैं - हम आपके साथ हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सोमवार को उनका समर्थन किया.

Gandhi
Gandhi

By

Published : Oct 25, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं.

राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उधर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन किया है. जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया.

यह भी पढ़ें-विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, अपने जीवन में यह दिन देखने की तमन्ना थी : अकरम

भारत को रविवार को टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटा दिए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 25, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details