हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं. भारत को अब तक 259 रनों की लीड मिल चुकी है.
मोहम्मद शमी 50 और जसप्रीत बुमराह 30 रनों पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए अब तक 77 रनों की साझेदारी की है. शमी ने 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया है, जबकि बुमराह 58 गेंदों पर दो चौके लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
चौथे दिन स्टम्प्स तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी.
यह भी पढ़ें:तालिबान राज में महिलाओं और बच्चों का किया जा रहा कत्लेआम, हमें मरने के लिए न छोड़ें : एक क्रिकेटर
पांचवें दिन के पहले सत्र में भारत ने पंत और शर्मा के विकेट गंवाए. पंत 22 के निजी योग पर ओली रोबिंसन का शिकार हुए, जबकि शर्मा को रोबिंसन ने ही आउट किया. पंत का विकेट 194 रनों पर गिरा था जबकि शर्मा 209 रनों के कुल योग पर आउट हुए. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था.
गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बता दें, भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का अहम विकेट खो दिया था.
यह भी पढ़ें:कोहली और एंडरसन के बीच तीखी नोक-झोंक
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर नहीं जाने दिए. नौवें विकेट के लिए दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है जो इंग्लैंड के लिए परेशानी बन चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे, वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे.