दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IND vs ENG: मोहम्मद शमी की धमाकेदार बल्लेबाजी...छक्का जड़कर पूरी की हाफ सेंचुरी - Sports News in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लार्ड्स टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को पांचवें दिन मेजबान टीम के सामने बड़ा स्कोर रखना था. शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने ये काम करके दिखाया. इसमें शमी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया.

Mohammed Shami  IND vs ENG 2nd Test  मोहम्मद शमी  जसप्रीत बुमराह  मोहम्मद शमी  भारत और इंग्लैंड  भारतीय टीम  Sports News in Hindi  खेल समाचार
मोहम्मद शमी

By

Published : Aug 16, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:52 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं. भारत को अब तक 259 रनों की लीड मिल चुकी है.

मोहम्मद शमी 50 और जसप्रीत बुमराह 30 रनों पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए अब तक 77 रनों की साझेदारी की है. शमी ने 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया है, जबकि बुमराह 58 गेंदों पर दो चौके लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

चौथे दिन स्टम्प्स तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:तालिबान राज में महिलाओं और बच्चों का किया जा रहा कत्लेआम, हमें मरने के लिए न छोड़ें : एक क्रिकेटर

पांचवें दिन के पहले सत्र में भारत ने पंत और शर्मा के विकेट गंवाए. पंत 22 के निजी योग पर ओली रोबिंसन का शिकार हुए, जबकि शर्मा को रोबिंसन ने ही आउट किया. पंत का विकेट 194 रनों पर गिरा था जबकि शर्मा 209 रनों के कुल योग पर आउट हुए. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था.

गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

बता दें, भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का अहम विकेट खो दिया था.

यह भी पढ़ें:कोहली और एंडरसन के बीच तीखी नोक-झोंक

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर नहीं जाने दिए. नौवें विकेट के लिए दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है जो इंग्लैंड के लिए परेशानी बन चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे, वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details