दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mohali Bomb Blast: गिरफ्तार आराेपी निशान सिंह के परिजनों ने की इंसाफ की मांग - Mohali Bomb Blast

मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (आरपीजी) हमले में गिरफ्तार किए गए निशान सिंह के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

Nishan Singh family demanded justice
निशान सिंह के परिजनों ने की इंसाफ की मांग

By

Published : May 11, 2022, 4:29 PM IST

चंडीगढ़ :मोहाली के सेक्टर-77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (आरपीजी) हमले में फरीदकोट पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव कुल्ला निवासी निशान सिंह को सीआईए ने गिरफ्तार किया है. उसे अमृतसर से बीती शाम गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि निशान सिंह के खिलाफ फरीदकोट पुलिस ने पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध होने का मामला दर्ज किया था. वहीं निशान सिंह के परिजनों ने इंसाफा की मांग की है.

निशान सिंह फरीदकोट जेल से चार साल की सजा काटने के बाद एक महाना पहले ही घर वापस आया था. बुधवार सुबह निशान सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके साले सोनू को भी अमृतसर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तरनतारन के एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि निशान सिंह के खिलाफ मोगा, फरीदकोट, अमृतसर, तरनतारन और जिला गुरदासपुर में लगभग 12 मामले दर्ज हैं. वहीं निशान सिंह के परिजनों का कहना है कि जब से वह जेल से छूटकर आया है तभी से वह घर पर ही रह रहा था. बीते दिनों उसके भाई को इलाज के लिए अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी वजह से वह अमृतसर गया हुआ था. निशान सिंह की दो बहन और दो भाई हैं और सभी अपने माता-पिता के साथ कुल्ला गांव में रह रहे हैं. मामले में परिजनों ने निशान के इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें - मोहाली ग्रेनेड हमला : हमलावरों की मदद के आरोप में एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details