चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय पर सोमवार देर शाम हमला हुआ. इससे ऑफिस के शीशे टूट गए. आशंका जताई जा रही थी कि यह आतंकी घटना है, लेकिन मोहाली पुलिस की ओर से जारी बयान से साफ हो गया कि यह आतंकी घटना नहीं है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि 'पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैंने डीजीपी और अन्य खुफिया अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा की है. इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है (NIA may investigate). वहीं, पंजाब पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया कि इस मामले में पूछताछ के लिए 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पंजाब पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही हैं.
मोहाली के सेक्टर-77 स्थित खुफिया कार्यालय की प्रमुख इमारत की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ. बताया जाता है कि शाम 7:45 बजे आरपीजी (रॉकेट प्रोपेन ग्रेनेड) गिरा. ग्रेनेड हमले से इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़कियाें के शीशे टूट गए और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. धमाके के बाद मोहाली और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के डीजीपी से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है.
मोहाली के एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि खुफिया मुख्यालय की इमारत पर मामूली हमला हुआ है. खिड़की टूट गई है लेकिन अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमला सड़क के किनारे हुआ जिसकी जांच की जा रही है. आतंकी हमला होने के बारे में पूछे जाने पर रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. हम जांच कर रहे हैं. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.