नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि एक परिवार ने 60 साल राज किया. नारा दिया गरीबी हटाओ, इंदिरा लाओ. रोटी कपड़ा और मकान देंगे, सरकार बनाओ. लेकिन रोटी,कपड़ा और मकान नहीं दिया. मोदीजी ने रोटी भी दी. मकान भी दिया और कपड़े के रास्ते पर हैं. रोटी आज देखिए 80 करोड़ की जनता को राशन देने का काम किया. उसमें न तो हिंदू देखा, न मुसलमान देखा न कोई पोजीशन देखी. केवल गरीब देखा. रोटी भी दिया. मकान जो 60 साल वाले ने 3 करोड़ 26 लाख बनाए, 8 साल वाले ने गरीब को 3 करोड़ से ऊपर मकान दिए. महिलाओं के हाथों में चाबी दी.
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कांग्रेस रोटी, कपड़ा, मकान के मामले में फेल रही है. छत्तीसगढ़ में गरीबों को मकान नहीं दे पा रही वहां की सरकार. बंगाल तो तीसरी दुनिया की सरकार है. कुछ बोल दीजिए तो कहां पहुंचा देंगे कोई भरोसा नहीं. वह तो योजनाओं का नाम भी बदल देते हैं.