Modi Visit Gwalior: बिहार की कास्ट पॉलिटिक्स के बीच एमपी में PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा प्रहार, बोले-जाति के नाम पर बांटती है कांग्रेस - ग्वालियर में पीएम मोदी
एक तरफ बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए गए, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी के ग्वालियर आए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुए हमला बोला. ग्वालियर दौरे पर पीएम ने ग्वालियर वासियों को 19 हजार करोड़ की सौगात दी है.
ग्वालियर। देश और प्रदेश की राजनीति में आए दिन जातिगत जनगणना की खबरें उठती रहती है. वहीं सोमवार को एक तरफ बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए. वहीं दूसरी तरफ 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर एमपी के ग्वालियर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जात-पात के नाम पर देश को बांटने का काम करती है. इसके साथ ही पीएम ने 19 हजार करोड़ की सौगात भी ग्वालियर वासियों को दी.
जात के नाम पर बांटती है कांग्रेस:पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "कुछ लोगों को देश की प्रगति से नफरत है. कांग्रेस आज भी लोगों को जात-पात के नाम पर बांटती है. कुछ लोगों को कुर्सी के सिवा कुछ नजर नहीं आता. विकास विरोध लोगों को देश ने 6 दशक दिए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ किया. जिनके पास सोच नहीं वह विकास नहीं कर सकते. वहीं पीएम ने पिछड़े लोगों को पक्के घर की गारंटी भी दी."
ग्वालियर को बताया वीरों की भूमि: सभा को संबोधित करने आए पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती साहस, स्वाभिमान, संगीत, स्वाद और सरसों का प्रतीक है. ग्वालियर ने अनेक वीर दिए है. ग्वालियर ने भाजपा के नीति और नेतृत्व को आकार दिया है. पीएम ने कहा कि राजमाता, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल जी को ग्वालियर की मिट्टी ने गढ़ा है. भारत को समृद्ध बनाने का मिशन हम सब के कंधों पर है.
पीएम का अभिवादन करते सीएम
ग्वालियर को मिली 19 हजार करोड़ की सौगात: ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी ने सौगातों का पिटारा खोला. पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने सुमावली ब्रॉडगेज रेल लाइन का लोकार्पण किया. ग्वालियर- सुमावली मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया. बता दें ग्वालियर स्टेशन पर दुल्हन की तरह सजकर पहुंची मेमू ट्रेन पहुंची. जिसके बाद पीएम मोदी ने मेला मैदान से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 3 अक्टूबर से ग्वालियर-सुमावली के बीच मेमू 3 फेरे लगाएगी. ग्वालियर से सुमावली के बीच 8 डिब्बों वाली मेमू चलेगी. ग्वालियर से सुमावली तक 30 रुपए इसका किराया होगा.
सीएम ने की पीएम की तारीफ:कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि "आज के ही दिन पीएम मोदी जी हाथों मे झाड़ू उठाई तो पूरे देश ने उनका साथ दिया. आज स्वच्छता में भारत अग्रणी देश है. शास्त्री जी जय जवान जय किसान का नारा दिया था. पीएम ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जवानों को अब इतना सशक्त बना दिया कि कोई दुश्मन भारत की तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकता है. ग्वालियर का चहुमुंखी विकास किया है, क्या कांग्रेस ने कभी ग्वालियर का विकास किया है. एमपी में आज जो विकास हो रहा है, वह सब पीएम मोदी की वजह से संभव है. सीएम ने आगे कहा कि केन बेतवा परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है. जिससे बुंदेलखंड में पानी की समस्या खत्म होगी. सीएम ने कहा एमपी में कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा.