मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Leader Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं.
राउत से पूछा गया था कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh-RSS) राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है.
इस सवाल पर राउत ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैंने मीडिया में आईं खबरें नहीं देखी है. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. पिछले सात साल में भाजपा (Bharatiya Janta Party-BJP) की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है. वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं.
उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर शिवसेना के सांसद
शिवसेना के राज्य सभा सदस्य राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से यह बात कही. उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं.
यह भी पढ़ें-शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- वहां 'शादी' यहां 'घर'