दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्रियों से आठ अप्रैल को चर्चा करेंगे. इस दौरान कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी.

मोदी
मोदी

By

Published : Apr 5, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्रियों से आठ अप्रैल को चर्चा करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी.

ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.

इससे पहले देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस दौरान उन्होंने महामारी के सतत प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर बल दिया.

संकमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियां और और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को बेहद गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 महामारी के अनुरूप व्यवहार करने मसलन शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वचछता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें - पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की, दिए कई दिशा-निर्देश

प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक के दौरान आने वाले दिनों में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जांच की उचित व्यवस्था और समय रहते मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर में हर हालत में कमी लाने और इसके लिए आवश्यक स्वास्थ्य ढांचा बढ़ाने पर भी जार दिया.

Last Updated : Apr 5, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details