नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों का यहां रविवार को उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी पीएमओ ने दी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि 12 फरवरी 1824 को जन्मे महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने समय की सामाजिक असमानताओं से निपटने के लिए आर्य समाज की स्थापना की थी. उसने कहा कि आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उनकी सरकार समाज सुधारकों और महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों का जश्न मनाने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से जिनके योगदान को अभी तक अखिल भारतीय स्तर पर उनका देय नहीं दिया गया है.