दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रौद्योगिक शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आज से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रौद्योगिक शिखर बैठक शुरू हो रही है. यह इस बैठक का 23वां संस्करण होगा और इसमें 25 देश और 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

bengaluru tech summit
फाइल फोटो

By

Published : Nov 19, 2020, 6:44 AM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बृहस्पतिवार) कर्नाटक के प्रमुख वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन...बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर बैठक-2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन 19 से 21 तक आयोजित किया जा रहा है.

इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है. कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी राज्य सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी, जैवप्रौद्योगिकी और स्टार्टअप पर विचार समूह है.

बीटीएस 2020 के केंद्र का दौरा करने के बाद उपमुख्यमंत्री तथा आईटी, बीटी और एसएंडटी मंत्री सी एन अश्वत नारायण ने कहा, 'हमने बीटीएस को सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं. यह आयोजन पूरी तरह वर्चुअल होगा.'

इस वर्चुअल आयोजन को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन तथा स्विट्जरलैंड के उपराष्ट्रपति गाय परमेलिन भी संबोधित करेंगे.

इस आयोजन के 23वें संस्करण में करीब 25 देश भाग ले रहे हैं.

कार्यक्रम में 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिन्होंने अपनी वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई है. सम्मेलन में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, 270 वक्ता हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के दौरान 75 परिचर्चा सत्रों का आयोजन होगा. प्रतिदिन इसमें 50,000 से अधिक भागीदार भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details