दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Targets Congress On OBC Community कांग्रेस ने पार्लियामेंट से पंचायत तक शासन किया लेकिन ओबीसी को हमेशा पीछे रखा, महासमुंद में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

PM Modi In Chhattisgarh महासमुंद में पीएम मोदी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी. पीएम ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने शासन किया लेकिन ओबीसी वर्ग के विकास के लिए कभी काम नहीं किया. Chhattisgarh Election 2023

PM Modi In Chhattisgarh
महासमुंद में पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 2:37 PM IST

महासमुंद में पीएम मोदी

महासमुंद:पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में मुंगेली दौरे के बाद महासमुंद में जनसभा की. सभा की शुरुआत से ही पीएम कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सीएम पर आक्रामक बने रहे. उन्होंने कहा कि 30 परसेंट वाले कक्का का जाना पक्का है. ये पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है.

छत्तीसगढ़ में बनेंगे 18 लाख आवास:पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस को छत्तीसगढ़ ने हटाने की पूरी योजना बना ली है. पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. जैसे ही यहां भाजपा की सरकार बनेगी. जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ के गरीबों को लिए घर बनाने का पुण्य काम करने का मौका मिलेगा. मोदी उसे घर दे दें, सपना दे दें, संकल्प दे दें तो उसका पुण्य जरूर मिलेगा.इसका पुण्य छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा."

नल जल योजना पर भी कांग्रेस की नजर: महासमुंद में पीएम मोदी ने कहा कि "दूरस्थ क्षेत्रों में अच्छी सड़क और रेल के लिए बहुत पैसे दे रही हैं. दिल्ली के रिमोट वाली सरकार से दो गुना पैसा हम छत्तीसगढ़ को दे रहे हैं लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ में स्थिति बहुत खराब है. यहां तक की हर घर जल योजना को भी यहां की छत्तीसगढ़ सरकार रोक रही है. ये यहां की जनता यहां की महिलाओं के साथ धोखा है. इसलिए यहां की महिलाएं और यहां की जनता कह रही है कि अउ नई सहिबो बदल के रहिबो. "

30 परसेंट वाले कक्का की हार तय: पीएम मोदी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार तो पक्की हो ही गई छत्तीसगढ़ के 30 परसेंट वाले कक्का की हार भी पक्की हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की विधायकी भी जाने वाली है. कांग्रेस के पुराने दिग्गजों को लग रहा है कि एक बड़ा धोखा यहां के मुख्यमंत्री और दिल्ली का आलाकमान कर रहे हैं."

PM Modi In Mungeli: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू, बन रही भाजपा की सरकार, मुंगेली में पीएम मोदी का दावा
मुंगेली में बोले मोदी, भूपेश बघेल ने किया ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट खत्म, दिल्ली दरबार के लिए खोली तिजोरी
Griha Lakshmi Scheme In Chhattisgarh पहले चरण के चुनाव के बाद गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा, कांग्रेस ने मान ली अपनी हार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

अगले ढाई साल के लिए भूपेश बघेल ने पहुंचायी मोटी रकम: पीएम मोदी ने कहा "जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के लिए ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था, उस समय तय हुआ कि भूपेश बघेल सिर्फ ढाई साल ही सीएम रहेंगे. लेकिन इन ढाई साल में भूपेश बघेल ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर पूरा खेल बदल दिया. घोटाले का पूरा पैसा दिल्ली आलाकमान तक पहुंचा. भूपेश बघेल ने पूरा पैसा दिल्ली भेजकर अगले ढाई साल के लिए सौदा कर लिया. "

महादेव एप की पूरी दुनिया में चर्चा: महासमुंद में पीएम मोदी ने कहा कि "गूगल में सिर्फ 508 लिखिए आपका फोन बोलेगा, महादेव सट्टा एप घोटाला. पूरी दुनिया को 508 करोड़ के घोटाले का पता चल गया है. जो गोबर के पैसे में घोटाला करे वो कुछ और क्या छोड़ेंगे. "

कांग्रेस ने ओबीसी को नहीं दिया आरक्षण: पीएम मोदी ने कहा कि "दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ महाज्ञानी नेता अपनी सभा में मेरी जाति का प्रचार प्रचार कर रहे हैं. कहते है कि मोदी तो ओबीसी है. इससे पहले देश में जो चुनाव हुए उनमें ये लोग मोदी को बहाने पूरे ओबीसी को चोर कह रहे थे. यहां साहू समाज के साथ 5 साल क्या किया ये सभी जानते हैं. इसलिए कांग्रेस की मानसिक्ता को पहचानना होगा. कांग्रेस दशकों तक राज करती रही लेकिन ओबीसी को आगे बढ़ने से हमेशा रोका. "

Last Updated : Nov 13, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details