Modi Targets Bhupesh Government: पीएम मोदी का कांग्रेस पर अटैक, कहा- विकास बैनर पोस्टर में दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में ? - बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट
Modi Targets Bhupesh Government बस्तर में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की हालत खराब कर दी है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है. PM Modi In Bastar
जगदलपुर\रायपुर:जगदलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत दंतेश्वती मंदिर में दर्शन से की. इसके बाद पीएम ने हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. परिवर्तन महासंकल्प रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने बलीराम कश्यप को किया याद: पीएम मोदी ने कहा कि दंतेश्वरी माता मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला. महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव को धन्यवाद दिया. मैं जब भी बस्तर आया हूं, आप सभी ने हर बार बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है. जब भी बस्तर की धरती पर आना हो जाए, बलिराम कश्यप की याद न आए, यह हो नहीं सकता है. बस्तर में संगठन के काम के सिलसिले में बहुत समय बिताया है. आदिवासी समाज को समझा है. बलिराम कश्यप मेरे गुरु की तरह थे. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लगातार कोशिश है कि आपके आशीर्वाद को यहां का विकास करके लौटाऊं.
कांग्रेस पर निशाना:पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की हालत खराब कर दी है. कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने यहां जो कारनामे किए हैं, उससे सभी त्रस्त है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है. हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में पहुंच चुका है. कभी कभी लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच हत्या,लूट, महिला अत्याचार के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है.
छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टर और बैनरों में दिखता है या फिर कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार दिया है. झूठे प्रचार की आड़ में लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं. छत्तीसगढ़ के कोने कोने से बस यही आवाज आ रही है, अऊर नहीं सहिबो, बदलके रहिबो.- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
भाजपा ने बस्तर का किया विकास: बस्तर के आदिवासी तब भी थे, जब प्रभु श्रीराम थे. भाजपा सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए. दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी भी बनाई. राजनीति में आने से पहले मेरे जीवन के बहुत साल आदिवासी क्षेत्र में गुजारा है. मेरा आपसे सीधा और दिल का नाता है. मुझे गर्व है कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने का गौरव भी भाजपा को मिला है. कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए 5 गुना ज्यादा बजट देती है. भाजपा सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया है. स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम बना रहे हैं. जनजाति वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति को ढाई गुना किया है. 300 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय खोले गए हैं. भाजपा सरकार देश में आकांक्षी जिला कार्यक्रम चला रही है. बस्तर संभाग के भी जिले इनमें शामिल हैं. अब आकांक्षी ब्लॉक की भी पहचान की जा रही है. इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं. आज भी करीब 27 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
बस्तर का विकास कांग्रेस को पसंद नहीं: छत्तीसगढ़ में स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को गर्व नहीं हो रहा है. इतने बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा कोई मंत्री भी नहीं पहुंचा. ये आपका भला चाहते तो वहां जरूर पहुंचते. इसकी दो वजह है. पहली वजह यह है कि कांग्रेस को सरकार जाने की चिंता है. कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी है. दूसरी वजह मोदी है. अगर मोदी के सामने जाना है तो कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है, इसलिए वो आने से डरते हैं.
नगरनार स्टील प्लांट से 50 हजार से ज्यादा को नौकरी:पीएम मोदी ने कहा कि स्टील कारखाने की मांग आप सभी दशकों से कर रहे थे. मैं गुजरात से बतौर सीएम मीटिंग में पहुंचता था. रमन सिंह भी सीएम रहने के दौरान इस कारखाने के लिए आवाज उठाते थे. कांग्रेस ने यह मांग नहीं मानी. इसके पीछे कांग्रेस में कमीशन, करप्शन का बोलबाला था. कांग्रेस की लंबे समय तक नीति रही है कच्चा माल विदेश भेजो. फिर उसी कच्चे माल से बना सामान महंगे पैसे देकर आयात करो. गेहूं बाहर भेजो फिर ब्रेड बनाकर लाओ. हम गरीब की चिंता करते हैं. भाजपा सरकार ने लगभग 24 हजार करोड़ स्टील कारखाने में लगाए हैं. इससे करीब 55 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. स्टील प्लांट में हजारों करोड़ रुपए का और निवेश होगा. इससे बस्तर को और फायदा होगा.