नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा से कोविड-19 की ताजा स्थिति पर चर्चा की और दोनों नेताओं ने इस महामारी से अपने-अपने देशों में उपजी चुनौतियों से पार पाने के लिए निकट सहयोग के महत्व पर बल दिया.
दोनों नेताओं ने फोन पर हुई वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की भी समीक्षा की.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बात हुई. हमने दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की. हमने उच्च प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कोविड-19 महामारी से साथ मिलकर मुकाबला करने सहित आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.'
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और इस महामारी के चलते उत्पन्न विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
बयान के मुताबिक, 'दोनों नेताओं ने इन चुनौतियों को दूर करने के लिए घनिष्ठ भारत-जापान सहयोग के महत्व को रेखांकित किया जिसमें सहयोग को लचीला बनाने के लिए एक साथ काम करना, विविध एवं विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखलाएं, महत्वपूर्ण सामग्रियों एवं तकनीकों की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना और विनिर्माण एवं कौशल विकास में नई भागीदारी विकसित करना शामिल है.'
पीएमओ ने कहा कि इस संदर्भ में दोनों नेताओं ने अपनी शक्तियों के तालमेल और आपसी लाभकारी परिणामों को प्राप्त करने के लिए विनिर्दिष्ट कुशल श्रमिक (एसएसडब्ल्यू) समझौते के शीघ्र संचालन की जरूरत पर जोर दिया.