दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने अपने जापानी समकक्ष सुगा से की बात, कोविड-19 पर भी हुई चर्चा - Modi talks to Japanese

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा से फोन पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने इस महामारी से अपने-अपने देशों में उपजी चुनौतियों से पार पाने के लिए निकट सहयोग के महत्व पर बल दिया.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा से कोविड-19 की ताजा स्थिति पर चर्चा की और दोनों नेताओं ने इस महामारी से अपने-अपने देशों में उपजी चुनौतियों से पार पाने के लिए निकट सहयोग के महत्व पर बल दिया.

दोनों नेताओं ने फोन पर हुई वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की भी समीक्षा की.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बात हुई. हमने दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की. हमने उच्च प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कोविड-19 महामारी से साथ मिलकर मुकाबला करने सहित आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.'

बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और इस महामारी के चलते उत्पन्न विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

बयान के मुताबिक, 'दोनों नेताओं ने इन चुनौतियों को दूर करने के लिए घनिष्ठ भारत-जापान सहयोग के महत्व को रेखांकित किया जिसमें सहयोग को लचीला बनाने के लिए एक साथ काम करना, विविध एवं विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखलाएं, महत्वपूर्ण सामग्रियों एवं तकनीकों की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना और विनिर्माण एवं कौशल विकास में नई भागीदारी विकसित करना शामिल है.'

पीएमओ ने कहा कि इस संदर्भ में दोनों नेताओं ने अपनी शक्तियों के तालमेल और आपसी लाभकारी परिणामों को प्राप्त करने के लिए विनिर्दिष्ट कुशल श्रमिक (एसएसडब्ल्यू) समझौते के शीघ्र संचालन की जरूरत पर जोर दिया.

इसके अलावा उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना को उनके सहयोग के एक शानदार उदाहरण के रूप में भी रेखांकित किया और इसके कार्यान्वयन में नियमित प्रगति का स्वागत किया.

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान एक-दूसरे के देश में निवासी नागरिकों को दी गई सहायता और सुविधा की सराहना की और इस तरह के समन्वय को आगे भी जारी रखने को लेकर सहमति जताई.

पढ़ें - कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चुनावी जीत के जश्न को सीमित किया जाए : देवेगौड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महामारी से निपटने को लेकर भारत को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सुगा का भी आभार व्यक्त किया.

दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब भारत में कोविड-19 तेजी से अपने पांव पसार रहा है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है. इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details