भोपाल। आर्थिक परेशानी से जूझ रही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की मुसीबत पीएम मोदी के एक बयान से और बढ़ गई है. 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आए पीएम मोदी ने पेट्रोल के दामों को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब कांग्रेस शिवराज सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साध रही है. कांग्रेस मोदी के बयान के बहाने शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है. उधर राज्य सरकार चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर विचार कर रही है. हालांकि मौजूदा आर्थिक स्थिति के चलते सरकार के लिए इसे कम करना मुश्किल कदम होगा.
यह कहा था पीएम मोदी ने: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दौरे पर कहा था कि पेट्रोल पर हाय-हाय करते हैं, लेकिन केन्द्र ने दो साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में जहां बीजेपी नहीं है, वहां राजनीतिक दलों ने इस कटौती का लाभ जनता को नहीं दिया. इन राज्यों ने अपने राज्य का वैट बढ़ाकर जनता से वसूली का अभियान चालू रखा है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड जहां बीजेपी की सरकार हैं, वहां पेट्रोल की कीमतें सौ रुपए से कम है. जबकि बिहार में 107, राजस्थान में 108, तेलंगाना में 109, केरला में 110 है.
कांग्रेस बोली पीएम से बुलवाया झूठ: पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस नेता सरकार पर निशाना साध रही है, क्योंकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल 108 से ज्यादा कीमत प्रति लीटर पर बिक रहा है. कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पेट्रोल की कीमतों को लेकिन अपने भाषण में या तो जानबूझकर विश्वासघाती शब्द उपयोग कर शिवराज को विश्वासघाती बताया है, या फिर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से झूठ बुलवाया है कि यहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से कम पर बिक रहा है. कांग्रेस सवाल उठा रही है कि क्या पीएम मोदी को प्रदेश के नेता अंधेरे में रखे हुए हैं. आखिर अब महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी के नेता क्यों विरोध नहीं करते, जबकि कांग्रेस सरकार के समय यह साइकिल चलाकर विरोध जताते थे.