नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को हंगरी के अपने समकक्ष विक्टर ओरबान से यूक्रेन की ताजा स्थिति पर चर्चा की और इस दौरान दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त देश में तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करने और वार्ता व कूटनीति की राह पर लौटने की जरूरत पर बल दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
पीएमओ ने कहा कि बातचीत के क्रम में मोदी ने यूक्रेन-हंगरी सीमा से 6000 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ओरबान और हंगरी की सरकार को धन्यवाद दिया. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री ओरबान ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय मेडिकल छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह चाहे तो हंगरी में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. मोदी ने इस प्रस्ताव के लिए ओरबान का आभार जताया.