दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch video : सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी को बताया 'फेल', पीएम पद के लिए खड़े न होने की दी सलाह - सुब्रमण्यम स्वामी गुजरात बयान

वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने गुजरात में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. स्वामी ने कहा कि 'मोदी को फिर से पीएम नहीं बनना चाहिए.' स्वामी, वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Subramanian Swamy
सुब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Jul 8, 2023, 9:42 PM IST

देखिए वीडियो

वडोदरा:भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा इससे जुड़ा सवाल पूछने पर स्वामी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हमारी कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए मोदी जिम्मेदार हैं. कोरोना में देश की जीडीपी 16 फीसदी गिरी और अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए. मोदी हर मामले में जीरो हैं.'

वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम पारुल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'मोदी बहुत मनमानी कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था को आगे लाने के लिए काम करना चाहिए, चीन को पीछे हटाने की कोशिश करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर बोलने को तैयार नहीं हैं.उन्हें विदेश यात्रा के बजाय मणिपुर का दौरा करना चाहिए.'

महाराष्ट्र में सियासत गर्म है. अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर दी है और भाजपा-शिवसेना से हाथ मिलाया है. उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि याद रखना चाहिए कि मोदी किसी को भी ज्यादा समय तक नहीं रखते. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि 'मैं नहीं कह सकता कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें क्या फैसला मिलेगा. लेकिन वो बचकानी बातें कर रहे हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें उठाया जाना चाहिए लेकिन वे बचकानी बातों में ही रह जाते हैं.'

दरअसल भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जिसने अपने संविधान सहित कानूनी प्रणाली में इतिहास में सबसे लंबी सफलता हासिल की है. इस असाधारण लोकतांत्रिक विरासत के साथ पारुल यूनिवर्सिटी के लॉ इंस्टीट्यूट ने आईआईएमयू सदस्यता से अपने छात्रों को कानूनी संघ, सार्वजनिक प्रशासन और राजनीतिक मामलों की वास्तविक गतिशीलता से अवगत कराने के लिए दो दिवसीय कानूनी उत्सव 'संविधान पे चर्चा' का आयोजन किया. वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details