चंडीगढ़: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Leader Priyanka Gandhi Wadra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि उसका शासन केवल विज्ञापनों में ही दिखाई देता है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और भावनाओं का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस महासचिव ने पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में संवाददाताओं से कहा कि मोदी जी का शासन सिर्फ विज्ञापनों में है, देश में कोई शासन नहीं है. अगर शासन होता तो रोजगार होता. महंगाई नहीं होती. अगर शासन होता तो रोजगार पैदा करने वाले सार्वजनिक उपक्रम उनके मित्रों को नहीं बेच दिए जाते. उन्होंने पठानकोट में एक रैली (Punjab Assembly Election 2022) को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि देश में गरीबों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि उन लोगों की चिंता कौन कर रहा है. प्रियंका ने कहा कि शासन कहां है? उन्होंने कहा कि प्रचार पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.