Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
Mallikarjun Kharge In Abhanpur कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने अभनपुर में पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 साल के काम के कारण ही नरेंद्र मोदी पीएम बन सके .
अभनपुर: कांग्रेस अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे ने अभनपुर में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ 30 परसेंट टका का प्रचार कर रही हैं. कर्नाटक में भी भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ 40 परसेंट का प्रचार किया जिसे हमने उखाड़ फेंक दिया.
खड़गे ने कहा कि देश में इतनी तंगी चल रही है. मणिपुर में लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं लेकिन एक दिन भी मोदी जी ने वहां जाकर उन्हें शांत कराना मुनासिफ नहीं समझा. क्या ऐसे देश चलाएंगे. मोदी अपने दोस्त अडानी, अंबानी की मदद करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में एसटी एससी परेशान हैं. मोदी को गरीबों की कोई चिंता नहीं है.
ईडी से डरेगी नहीं कांग्रेस: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई को बार बार भेज रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है डटकर मुकाबला करेंगे. यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस पार्टी इन सबसे डरने वाली नहीं है. हमारी पार्टी 125 साल पार्टी है. हमने जेल जाकर इस देश को बचाया है. भाजपा आरएसएस के नेता क्या कभी जेल गए.
मोदी ने खोली गाली और झूठ की फैक्ट्री: भाजपा का कहना है कि 70 साल में कांग्रेस ने देश में कुछ नहीं किया. हमने 70 साल में काम किया इस वजह से आप पीएम बने. हमने लोकतंत्र की रक्षा की. आपने क्या किया. पहले भाजपा भी कांग्रेस के नेता जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तारीफ की. लेकिन आज भाजपा सुबह उठते ही सिर्फ गाली देने का काम करती हैं. मोदी जी ने गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना खोला है.
देश की जनता से किया झूठा वादा:मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि 2014 में मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार देश में आने पर बाहर से काला धन लाकर देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालेंगे. तो फिर झूठ कौन बोल रहा है. या तो पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं या फिर देश की जनता झूठ बोल रही हैं. 2 करोड़ नौकरियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं. इसलिए कांग्रेस कहती हैं कि मोदी झूठों की सरकार हैं. ऐसी बात करने वाले नेहरू, और गांधी फैमिली पर हमेशा टिप्पणी करते हैं. भाजपा का यही काम है जहां जहां कांग्रेस विपक्ष में होती है वहां उन्हें परेशान किया जाता है. जो पैसा जनता का है कांग्रेस का है उसे केंद्र देने में परेशान करती है. ये क्या उनकी जागीर है ये हमारा हक है जिसे देने में भाजपा को परेशानी होती है.
कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री ओबीसी:खड़गे ने कहा कि मोदी कहते हैं वो बैकवर्ड से हैं. वो ऐसा बोलकर लोगों को अपनी गरीबी का अहसास दिलाते हैं. खड़गे ने सवाल किया कि क्या भूपेश बघेल अपर कास्ट वाले हैं? खड़गे ने कहा कि एक बैकवर्ड क्लास का आदमी लोगों का दर्द जानता है. हमारे पास बैकवर्ड क्लास के शख्स चीफ मिनिस्टर हैं. मोदी बैकवर्ड के नाम पर रोते रहते हैं. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, कर्नाटक में सीएम, राजस्थान के सीएम ओबीसी है. कांग्रेस ने लोगों के लिए काम की है इसलिए हम वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस जब केंद्र में थी तब भी हम गांव गरीबों के लिए काम किया. हमारी वजह से ही देश के लोग यहां तक पहुंचे. तुम तो कल परसो आएं हो. 70 साल में कांग्रेस ने ही विकास किया है. देश में जो बड़े बड़े अस्पताल देख रहे हो वो सब कांग्रेस ने किया है. तुमने 9 साल में क्या किया. तुम सिर्फ घूमते रहते हो, देश के लिए क्या कर रहे हो. जो कुछ नहीं किया वो हमसे पूछ रहे है कि क्या काम किया.
कांग्रेस के कारण ही पीएम बने मोदी: मोदी ने 9 साल में क्या किया, लोगों को बताएं. मोदी सिर्फ घूमते रहते हैं. मोदी ने खुद कुछ नहीं किया लेकिन कांग्रेस को कोसते हैं. 70 साल में कांग्रेस कुछ नहीं करती तो मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और शाह होम मिनिस्टर नहीं बनते. कांग्रेस ने देश के संविधान, लोकतंत्र को बचाया है. जिस स्कूल में अमित शाह ने पढ़ाई की है, वो भी कांग्रेस ने बनाया है.
गुजरात में 13 साल में मुख्यमंत्री रहे क्या किया, छत्तीसगढ़ में 5 साल में कांग्रेस ने कितना काम किया. खड़गे ने कहा कि जनता ऐसे आदमी के बहकावे में ना आए, एक बैकवर्ड क्लास का आदमी ही पिछड़े वर्ग का दर्द जानता है. छत्तीसगढ़ के कका पास के कका है. पीएम मोदी दूरदर्शन है जो दूर से ही दर्शन देते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को दूर ही रखना है.
अगर हमारी सेंट्रल गर्वर्मेंट आई तो बैकवर्ड क्लास सेंसस लगाएंगे. उसकी जांच कर जनगणना की जाएगी. ताकि पिछड़े वर्ग के गरीबों को उसका फायदा मिले. हमारा दूध पीकर हमने जो खाद्य संग्रह किया वो खाकर हमसे सवाल कर रहे हैं. हमारे जल जंगल जमीन को बचाना है इसलिए गरीबों की पार्टी को बनाकर देश को बचाना है. खड़गे ने एक बार फिर मोदी को दूर दर्शन वाला बताया. खड़गे ने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना जरुरी है.