नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) पर नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने को सरकार के लिए सम्मान की बात बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिलसिलेवार ट्वीट किए. पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारी शक्ति को सलाम.
राष्ट्र की महिलाओं की अनेक उपलब्धियों पर भारत गर्व करता है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिलना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है.
पीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज, मैंने कुछ उत्पाद खरीदे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, आज मैंने कुछ ऐसे उत्पाद खरीदे जो महिला उद्यमिता, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति का बखान करते हैं.
उन्होंने जो उत्पाद खरीदे उनमें तमिलनाडु की टोडा जनजाति की शिल्पकारों द्वारा तैयार शॉल, एक गोंड पेपर पेंटिंग, पारंपरिक नागा शॉल, असम का पारंपरिक ‘गामुसा’ (गमछा), केरल का निलाविलक्कू (एक विशेष प्रकार का दीया), पश्चिम बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर और खादी सूती का बना एक स्टोल जिस पर मधुबनी पेंटिंग उकेरा गया है, शामिल है.
तमिलनाडु की टोडा जनजाति के कारीगरों द्वारा बनाए गए कशीदाकारीयुक्त शॉल की खरीद पर उन्होंने कहा, तमिलनाडु की टोडा जनजाति के कारीगरों द्वारा बनाया गया उत्कृष्ट हस्त कशीदाकारीयुक्त शॉल अनुपम दिखा. मैंने एक ऐसा ही शॉल खरीदा. ट्राइब्स इंडिया इस उत्पाद की मार्केटिंग करता है.