दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला दिवस पर मोदी की ऑनलाइन शॉपिंग, देखें क्या-क्या खरीदा - अदम्य नारी शक्ति को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कुछ सामान खरीदने की जानकारी दी. अपने हर ट्वीट में पीएम मोदी ने हैशटैग- #NariShakti भी लिखा.

modi on international women day
modi on international women day

By

Published : Mar 8, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) पर नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने को सरकार के लिए सम्मान की बात बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिलसिलेवार ट्वीट किए. पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारी शक्ति को सलाम.

राष्ट्र की महिलाओं की अनेक उपलब्धियों पर भारत गर्व करता है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिलना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है.

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज, मैंने कुछ उत्पाद खरीदे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, आज मैंने कुछ ऐसे उत्पाद खरीदे जो महिला उद्यमिता, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति का बखान करते हैं.

उन्होंने जो उत्पाद खरीदे उनमें तमिलनाडु की टोडा जनजाति की शिल्पकारों द्वारा तैयार शॉल, एक गोंड पेपर पेंटिंग, पारंपरिक नागा शॉल, असम का पारंपरिक ‘गामुसा’ (गमछा), केरल का निलाविलक्कू (एक विशेष प्रकार का दीया), पश्चिम बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर और खादी सूती का बना एक स्टोल जिस पर मधुबनी पेंटिंग उकेरा गया है, शामिल है.

तमिलनाडु की शाल

तमिलनाडु की टोडा जनजाति के कारीगरों द्वारा बनाए गए कशीदाकारीयुक्त शॉल की खरीद पर उन्होंने कहा, तमिलनाडु की टोडा जनजाति के कारीगरों द्वारा बनाया गया उत्कृष्ट हस्त कशीदाकारीयुक्त शॉल अनुपम दिखा. मैंने एक ऐसा ही शॉल खरीदा. ट्राइब्स इंडिया इस उत्पाद की मार्केटिंग करता है.

पढ़ें-रेप पीड़िता की आरोपी से शादी पर बोले सीजेआई बोबडे, बयान की गलत व्याख्या की गई

प्रधानमंत्री ने इन उत्पादों की तस्वीरें और उनकी विशेषताएं भी ट्वीट पर साझा कीं.

ट्राइबल पेंटिंग खरीदी

हस्तशिल्प युक्त गोंड पेपर पेंटिंग को जनजातीय समुदायों की दर्शनीय कला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हस्तशिल्पयुक्त गोंड पेपर पेंटिंग रंगों और रचनाशीलता का आपस में विलय कर देती हैं.

खादी की स्टाल से भी खरीदारी की

मोदी ने कहा, खादी का संबंध भारत के महान इतिहास और महात्मा गांधी से है. खादी सूती का एक स्टोल भी खरीदा जिस पर मधुबनी पेंटिंग भी है. यह उच्च गुणवत्ता का उत्पाद है और यह हमारे नागरिकों की रचनात्मकता से जुड़ा है.

जूट से बना फाइल फोल्डर

पश्चिम बंगाल के हस्तनिर्मित जूट फाइल फोल्डर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल के इस हस्तनिर्मित जूट फाइल फोल्डर का उपयोग करने जा रहा हूं. राज्य के जनजातीय समुदायों द्वारा बनाए गए पश्चिम बंगाल के इस जूट उत्पाद को निश्चित रूप से आपके घरों में होना चाहिए.

असम का गमछा

प्रधानमंत्री ने असम के गामुसा को बेहद आरामदायक बताया और कहा कि उन्होंने काकातीपापुंग डेवलपमेंट ब्लॉक के विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाया गया गामुसा खरीदा.

Last Updated : Mar 8, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details