दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने जर्मनी में ब्रिटेन, जापान और इटली के अपने समकक्षों से मुलाकात की - पीएम मोदी जर्मनी यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान और इटली के अपने समकक्षों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस से भी मुलाकात की.

Modi meets his counterparts from UK, Japan and Italy in Germany
मोदी ने जर्मनी में ब्रिटेन

By

Published : Jun 28, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:10 AM IST

एल्माउ (जर्मनी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान और इटली के अपने समकक्षों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस से भी मुलाकात की. मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी सहित विश्व नेताओं के साथ अपनी बैठकों के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत करके खुशी हुई. मोदी ने कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ अद्भुत बातचीत. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जी7 सम्मेलन के इतर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मिलकर खुशी हुई.

पढ़ें: जब पीएम मोदी को ढूंढते आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

जी-7 के मौके पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की 'चाय पर चर्चा' : जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'चाय पर चर्चा' की. पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ चाय पीते हुए उनकी तस्वीरें साझा कीं. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इससे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की थी.

जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि स्कोल्ज के साथ शानदार मुलाकात की. जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद. हमने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. हमने अपने ग्रह के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकास को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी मुलाकात की.

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details