दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला- आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा - 28 घंटे से हिरासत में प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रविवार को लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के दौरान सीतापुर के हरगांव से हिरासत में लिया गया था. प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.

28 घंटे से हिरासत में प्रियंका
28 घंटे से हिरासत में प्रियंका

By

Published : Oct 5, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सभी विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में लिया गया था. बता दें, प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा कि जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. वहीं, अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है क्यों?

प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला

प्रियंका का वीडियो मैसेज

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं.

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ आज कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. प्रियंका गांधी को रविवार को लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के दौरान हिरासत लिया गया था. प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.

प्रियंका गांधी पर नजर रखने और सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया.

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की हिरासत पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि जिस कमरे में प्रियंका गांधी को रखा गया है, उसके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा है. बघेल ने सवाल किया कि वह ड्रोन आखिर किसका है?

वीडियो के साथ भूपेश बघेल ने लिखा, '30 घंटे से अधिक से हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी जी के कमरे के ऊपर ये ड्रोन किसका है और क्यों है?'

वीडियो में एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है. आगे एक कमरा दिखाया जा रहा है, दावा किया गया कि इस कमरे में ही प्रियंका गांधी को रखा गया है. बता दें कि प्रियंका गांधी सोमवार को लखीमपुर खीरी जा रही थीं. उनको सुबह-सुबह ही सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था. उनको सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है.

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो में पीछे से आ रही एक गाड़ी सड़क पर पैदल चल रहे किसानों को रौंदते हुए दिख रही है. कांग्रेस नेता और मिर्जापुर से पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको लखीमपुर किसान नरसंहार का सुबूत चाहिए, सुबूत ले लें. बस इन खूनी दरिंदों पर कठोरतम कार्रवाई करें. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details