दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन लगवाने पर पीएम मोदी को लोगों ने बताया प्रेरणास्रोत - पीएम मोदी के कोवैक्सीन टीका

आज से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ है. सबसे पहले पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोवैक्सीन लगवाई. वहीं, देश की जनता ने इसे प्रेरणास्रोत बताया.

covaxin in second phase
पीएम मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका

By

Published : Mar 1, 2021, 6:30 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने आज सुबह वैक्सीन का टीका लगवाया है. उनके इस टीकाकरण से देशभर के लोगों को भी प्रेरणा मिली है. बता दें, आज से देश में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण चालू हुआ है.

लोगों ने पीएम मोदी को बताया प्रेरणास्रोत

पीएम मोदी के कोवैक्सीन टीका लगाने के बाद लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोवैक्सीन टीका लगवाने वालों से ईटीवी भारत ने बात की. कोवैक्सीन लगवाने वाली पूजा ने कहा कि हमारे पीएम ने आज टीका लगवाया है. अब हम लोगों को भी आगे आकर इस टीकाकरण को सफल बनाना चाहिए. पूजा ने कहा कि आज का दिन सभी लोगों को प्रेरित करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोवैक्सीन (COVAXIN) का टीका लगवाते ही देश में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की. बता दें, कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके साथ-साथ 45 से 59 साल के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा जिनको कई बीमारी हैं.

कोवैक्सीन (COVAXIN) लगवाने वाले नीरज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो टीके स्वीकृत किए हैं, वह अच्छे हैं. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हमें कोवैक्सीन लगवाने का मौका मिला. नीरज ने कहा कि सुबह 9 बजे हमारा रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ और 10 बजे हमने कोरोना का टीका लगवाया. नीरज गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता ने भी टीका लगवाते हुए कहा कि 28 दिन के बाद हम लोग टीके की दूसरी खुराक लेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना टीका लगवाने के लिए सभी लोग आगे आएंगे.

वहीं, डॉक्टर पूनम कपूर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए देश की जनता बाहर निकल रही है. बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के ऑप्थल्मोलॉजी विभाग में काम करने वाली डॉक्टर कपूर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी टीकाकरण के लिए आ रहे हैं. हमारे पास कोविड 19 टीकाकरण के लिए शत प्रतिशत व्यवस्था है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से लोगों में भरोसा बढ़ेगा, टूटेगी हिचक : गुलेरिया

सरकार ने कोविड 19 टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया है. बता दें, सरकारी अस्पताल में कोविड टीकाकरण मुफ्त है. निजी अस्पताल में टीकाकरण के लिए 250 रुपये प्रति खुराक का भुगतान करना होगा, जिसमें प्रति खुराक 100 रुपये सेवा शुल्क भी शामिल है. 16 जनवरी से भारत में कोविड 19 टीकाकरण शुरू हुआ था. पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details