नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां कोयंबटूर में आकर खुश हूं. यह उद्योग और नवाचार का एक शहर है. आज हम कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं जिससे कोयंबटूर और पूरे तमिलनाडु को लाभ होगा.
तमिलनाडु में समुद्री व्यापार और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास का एक शानदार इतिहास है.
उन्होंने कहा कि मुझे थूथुकुडी चिदंबरनार पोर्ट से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को शुरू करने की खुशी है. हम महान स्वतंत्रता सेनानी वी ओ चिदंबरनार के प्रयासों को याद करते हैं.
एक जीवंत भारतीय शिपिंग उद्योग और समुद्री विकास के लिए उनकी दृष्टि हमें बहुत प्रेरित करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सागरमाला योजना के जरिए भारत के बंदरगाह के विकास की प्रतिबद्धता को देखा जा सकता है.
इसके लिए 2015-2035 की अवधि के दौरान कार्यान्वयन के लिए छह लाख करोड़ रुपये की कुल लागत वाली लगभग 575 परियोजनाओं की पहचान की गई है.
इन कार्यों में पोर्ट का आधुनिकीकरण, नए बंदरगाह का विकास, पोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ाने, पोर्ट-लिंक्ड औद्योगीकरण और तटीय सामुदायिक विकास शामिल हैं.
अभिवादन करते प्रधानमंत्री पीएम ने संबोधन में कहा कि विकास का मूल हर व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करना है. गरिमा सुनिश्चित करने के बुनियादी तरीकों में से एक सभी के लिए आश्रय प्रदान करना है.
उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पंख देने के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी.
इससे पहले पीएम ने पुडुचेरी का दौरा किया. मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं.
विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ये राज्य ऐतिहासिक भूमि है, जिसका देश में अहम योगदान है. पीएम मोदी बोले कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत आज की जा रही है, उससे राज्य की खूबसूरती और भी बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से समुद्र के पास के इलाकों में विकास की कई परियोजनाएं चलाई गई हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके.
संबोधन की खास बात
2016 में पुडुचेरी के लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस के लिए वोट किया, उन्हें लगा कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. 5 साल बाद लोग निराश हैं, उनके सपने और उम्मीदें टूट चुकी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. एनएच 45-ए की 4 लेन की आधारशिला रखी गई है, इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ेगी.
हेल्थकेयर सेक्टर आने वाले समय में मुख्य भूमिका निभाएगा. जो राष्ट्र स्वास्थ्य में निवेश करेंगे वो शाइन करेंगे। इस साल के बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को बड़ी बढ़त मिली है
कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
- तमिलनाडु में प्रधानमंत्री न्येवेली नयी ताप बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किए.
- संयंत्र की दो इकाइयों के जरिए 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इस संयंत्र से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी को भी फायदा होगा तथा बिजली में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत होगी.
- तमिलनाडु के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह पर ग्रिड से जुड़े पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी शिलान्यास किए.
- पुडुचेरी में प्रधानमंत्री मोदी सतनाथपुरम-नागापट्टिनम मार्ग का शिलान्यास किए.
- वह कराईकल जिले में मेडिकल कॉलेज के नए परिसर का भी उद्घाटन किए.
- शाम चार बजे वह 12,400 करोड़ रुपये की लागत से कोयंबटूर में आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं किसान: मोदी
बता दें कि तमिलनाडु और केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में आगामी दिनों में चुनाव होना है.