बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभा की है.इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को सराहा और आगे भी इसी तरह की योजनाओं को लागू करने की बात कही.राहुल गांधी ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार ने जो कहा है वो किया. पहले किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था. सरकार बनते ही कर्ज माफ किया.धान का समर्थन मूल्य जितना कहा था, आज उससे ज्यादा हो गया. आदिवासी भाईयों के लिए तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4 से 6 हजार बढ़ाया है. 4 हजार रुपए हर साल आदिवासियों को मिलेगा.''
गरीबों का ध्यान रख रही है कांग्रेस :राहुल गांधी ने कहा कि''छत्तीसगढ़ के किसान खुद कह रहे हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था लेकिन अब वो गाड़ी खरीद रहे हैं. किसानों का खेत अब कभी नहीं बिकेगा. छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. बीजेपी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उद्योगों का प्राइवेटाइजेशन कर रही है. वहीं कांग्रेस सरकार गरीबों का पूरा ध्यान रख रही है.''
दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो जातीय जनगणना :राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि ''जिस दिन जाति जनगणना की बात शुरू की गई है, उस दिन से नरेंद्र मोदी ने नया भाषण देना शुरू कर दिया है. मोदी अब ओबीसी, ओबीसी करते हैं. वो यह भी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं. हम कर्जा माफ करते हैं तो 50 फीसदी ओबीसी को जाता है. योजना लाते हैं 50 फीसदी ओबीसी को फायदा होता है.लेकिन मोदी 11 हजार करोड़ रुपए कर्जा माफी अपने मित्रों का करते हैं. उसमें से एक रुपया भी ओबीसी को नहीं जाता. ये फर्क है कांग्रेस और उनमें. दिल्ली में सरकार बनेगी तो पहला काम जातीय जनगणना की फाइल पर साइन होगा.''