हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने फिर मोदी सरकार और भाजपा पर करारा हमला बोला है. केसीआर ने सोमवार को पहली बार अपनी प्रस्तावित राष्ट्रीय पार्टी के बारे में कुछ उल्लेख किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर साठगांठ वाले पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव विधानसभा में 'केंद्रीय बिजली विधेयक - प्रभाव' पर एक संक्षिप्त चर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'जैसे कि उन्होंने एक ठेका लिया है, (वे पूछते हैं) आप एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करेंगे? यदि हम नहीं करेंगे, तो क्या आप करेंगे? राष्ट्रीय चरित्र हमारा है या आपका? राष्ट्रीय भावना, राष्ट्रीय चरित्र और पड़ोसियो को प्यार करने वाला बड़ा दिल किसके पास है?'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से देश में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को उखाड़ फेंकना भाजपा सरकार का एजेंडा बन गया है. केसीआर ने कहा कि अब तक देश में 10 सरकारें उखाड़ फेंकी गई हैं और उनकी जगह वह अवैध रूप से सत्ता में आई है.