गाजियाबाद/नई दिल्ली : दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर समेत विभिन्न सीमाओं पर पिछले तीन महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. जहां वह कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर डटे हुए हैं.
आंदोलन में तेजी लाने के लिए प्रदर्शन स्थलों पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजीपुर बॉर्डर पर मंगलवार को 'पगड़ी संभाल दिवस' मनाया गया. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे.
किसानों के 'पगड़ी संभाल दिवस' पर पहुंचे नरेश टिकैत इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि 90 दिन से चले आ रहे आंदोलन को वह अभी सिर्फ नौ दिन का मानते हैं, क्योंकि अभी तक किसी भी किसान के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. आंदोलन के भविष्य को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार को यह गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए कि किसान बॉर्डर से वापस लौट जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए देश का किसान हर गांव में महापंचायत करेगा.
पढ़ें - 26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया दीप सिद्धू
वहीं, मौसम में हो रहे बदलाव पर आंदोलनकारी किसानों के मंसूबों पर उन्होंने कहा कि किसान सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में खेतों में डटकर खड़ा रहता है. ऐसे में उसके लिए गर्मी के मौसम में बॉर्डर पर डटे रहना कोई नई बात नहीं है.