मालेगांव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) बुधवार को महाराष्ट्र के मालेगांव पहुंची. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर के नाम पर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मोदी सरकार कहती है कि अग्निवीर बनो, छह महीने प्रशिक्षण लो, चार साल सेना में काम करो और फिर जीवन भर बेरोजगार हो जाओ. यह कैसा राष्ट्रवाद है? वे अग्निवीर के नाम पर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.'
अग्निवीर के नाम पर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार: राहुल गांधी - राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अग्निवीर के नाम पर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.
राहुल गांधी
महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, 'हम संविधान की रक्षा के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं...किसान की बुनियादी जरूरतें डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं.