दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dearness Allowance Hike: दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा DA

केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मियों को डीए का तोहफा दिया है. उनका डीए चार फीसदी बढ़ाया गया है. (dearnes allowance, Modi Cabinet, Hike in Dearness Allowance, Diwaki 2023, central government employees, Dearness Allowance Hike)

Dearness Allowance Hike
दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों को मोदी सरकार का तोहफा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 4:26 PM IST

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है. बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. पहले ये 42 फीसदी था. केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सौगात मिली है.

महंगाई भत्ते बढ़ाने को मिली मंजूरी
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट बैठक की, जिसमें 4 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने की सैलरी में महंगाई भत्ते को जोड़ा जाएगा. वहीं, पेंशनभोगियों को भी इसी महीने बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. वहीं, यह भी पता चला है कि जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी दिया जा सकता है.

दीवाली से पहले आई खुशखबरी
अक्टूबर महीने से त्योहार शुरू हो जाते हैं. 24 अक्टूबर को दशहरा है. वहीं, अगले महीने नवंबर में 12 को दीवाली है. ऐसे में त्योहार से पहले मोदी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है. केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और तकरीबन 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

महंगाई से मिलेगा छुटकारा
केंद्र सरकार के लिए इससे पहले महंगाई के क्षेत्र में राहत की खबर मिली थी. हाल के दिनों में खाद्य महंगाई दर में वृद्दि देखी गई थी. वहीं, सिंतबर में खुदरा महंगाई दर में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

बढ़कर 46 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता!
केंद्र सरकार ने यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू किया है. इससे केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में तगड़ा उछाल दिखाई देगा, इससे पहले 24 मार्च को महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की गई थी, जो 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था.

पढ़ें:7th Pay Commission : महंगाई भत्ता क्या है, कैसे हुई इसकी शुरुआत, जानें यहां

इन फैसलों पर भी लगी मुहर
बता दें, केंद्र सरकार की कैबिनेट ने तमाम फैसलों पर मुहर लगाई है. केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मियों के बोनस पर मंजूरी प्रदान की है. वहीं. गेहूं के समर्थन मूल्य में भी करीब 150 रुपये की वृद्धि की गई है.

Last Updated : Oct 18, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details