नई दिल्ली :कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार (central government) के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmers against three new agricultural laws) आंदोलन के सात महीने पूरा (Seven months of farmers movement completed) होने पर आज (शनिवार) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और षड्यंत्र करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास हो रहा है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि कांग्रेस आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ी है. सुरजेवाला ने कहा, समूचे विश्व में आज तक किसी निर्दयी और निर्मम सत्ता का ऐसा अत्याचार देखने को नहीं मिला, जो मोदी सरकार धरती के भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के साथ लगातार सात माह से कर रही है. यह सरकार कभी उन पर लाठी बरसाती है, तो कभी उनकी राहों में कील और कांटे बिछाती है. किसानों को मोदी सरकार कभी आतंकी, कभी खालिस्तानी बताती है.
उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है. आज होने वाले किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पार्टी पुरजोर समर्थन करती है.
पढ़ें-पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही : फारूक अब्दुल्ला
कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, एक तरफ़ सरकार कह रही है कि किसानों को छह हज़ार रुपये प्रतिवर्ष सम्मान निधि देकर हम किसानों की सहायता कर रहे हैं मगर दूसरी ओर मोदी सरकार ने गत सात वर्षों में डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर आज 88.65 रुपये कर दी है.