दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रही मोदी सरकार : कांग्रेस - मोदी सरकार पर सुरजेवाला निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एलएसी गतिरोध को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रहे हैं. पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान से यह साबित हो गया है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला

By

Published : Feb 11, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रहे हैं, पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान से यह साबित हो गया है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर पूरे देश को गुमराह करते हैं कि न कोई हमारी सीमा में आया और न ही हमारी जमीन पर कब्जा किया. दूसरी तरफ एक सनसनीखेज बयान देकर उनके मंत्री वीके सिंह अपने ही देश को चीन की सीमाओं पर अतिक्रमण करने का जिम्मेदार ठहरा देते हैं.

उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, भारत की भूभागीय अखंडता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी की संपूर्ण विफलता का कारण बताएंगे?

सुरजेवाला ने कहा कि क्या कारण है कि प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री सरकार के एक मंत्री द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किए गए नाकाबिलेमाफी खिलवाड़ को लेकर मौन साधे हैं? भारत के सामरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मंत्री को आज तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details