नई दिल्ली : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रहे हैं, पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान से यह साबित हो गया है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर पूरे देश को गुमराह करते हैं कि न कोई हमारी सीमा में आया और न ही हमारी जमीन पर कब्जा किया. दूसरी तरफ एक सनसनीखेज बयान देकर उनके मंत्री वीके सिंह अपने ही देश को चीन की सीमाओं पर अतिक्रमण करने का जिम्मेदार ठहरा देते हैं.