नई दिल्ली : अफगानिस्तान संकट पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्र सरकार अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के भारत के मिशन पर तथा वहां बन रहे हालात को लेकर सरकार के आकलन पर जानकारी दे सकती है.
इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक 26 अगस्त पूर्वाह्न 11 बजे संसद भवन एनेक्सी में होगी. जोशी ने ट्वीट किया था, 'संसद में विभिन्न दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, पीएचए, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी. ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं. सभी संबंधित लोगों से उपस्थित होने का अनुरोध किया जाता है.'
इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर, पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को ब्रीफ करने का निर्देश दिया है. संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी इस संबंध में आगे की जानकारी देंगे.'