दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार ने 35 और YouTube चैनल को किया ब्लॉक, यह है वजह - 2 इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

35 और YouTube चैनल को मोदी सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इन चैनलों के माध्यम से भारत विरोधी कंटेंट पेश किया जा रहा था.

35 और YouTube चैनल को किया ब्लॉक
35 और YouTube चैनल को किया ब्लॉक

By

Published : Jan 21, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने आज 35 और YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (P&A) विक्रम सहाय ने बताया कि गुरुवार 20 जनवरी को मंत्रालय को प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर हमने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं. इन सभी अकाउंट्स में आम बात यह है कि ये पड़ोसी देश पाकिस्तान से संचालित होते हैं और झूठे भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं.

विक्रम सहाय ने कहा कि यह भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले सूचना युद्ध की तरह है. खुफिया एजेंसियों की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही है.

इससे पहले 19 जनवरी को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार देश के खिलाफ 'साजिश रचने' वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा था, मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. ... मुझे खुशी है कि दुनियाभर के कई बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया. यूट्यूब भी आगे आया और उन्हें ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ एक समन्वित प्रयास में 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को अवरुद्ध (ब्लॉक) करने का आदेश दिया था, क्योंकि वे भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे.

पढ़ें:‘नस्लवादी’, ‘भेदभावपूर्ण’ वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा यूट्यूब

मंत्रालय ने कहा था इन चैनल का इस्तेमाल 'कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत आदि' जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था.

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details