नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को एक और तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के लिए 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित की है. उत्तर रेलवे ने पिछले सप्ताह रामबन जिले में बनिहाल और खारी रेलवे स्टेशनों के बीच यूएसबीआरएल का 15 किलोमीटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
बताया जा रहा है कि जैसे ही जम्मू और बारामुला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद ही यहां वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. इस बारे में उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि 'धन्यवाद पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए 49वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा के लिए. धन्यवाद रेल मंत्री श्री अश्विनीवैष्णव जी. आने वाले समय में यह निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा.'