नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार का ध्यान गरीब और कमजोर तबकों के सम्मान और सशक्तिकरण पर रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और पक्के इरादों ने शासन और राजनीति के दकियानूसी तौर तरीकों को दरकिनार कर राजनीति को राष्ट्रनीति और शासन को सुशासन में बदल दिया है. इस सरकार ने फैसलों को परिणाम में बदल कर पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी से देश को मुक्त कराया है.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पारदर्शी एवं परिणाम पूरक शासन व्यवस्था ने सत्ता के बिचौलियों की नाकेबंदी और लूट लॉबी पर तालेबंदी की है। पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों, कमजोर तबकों की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए.