दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने में विफल : सुब्रमण्यम स्वामी - Subramanian Swamy lashes out at Modi

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं. साथ ही स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी चीन के बारे में 'अनजान' हैं.

subramanian-swamy
सुब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Apr 19, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:49 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सदस्य स्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं. इसके उलट, 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा भी कमजोर हुई है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेवजह चीन के बारे में अनजान हैं, जबकि भारत-चीन संबंधों को पटरी पर लाने की गुंजाइश है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी जानते हैं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा कि वह इन मुद्दों को हल करने के लिए क्या सुझाव देंगे, तो स्वामी ने जवाब दिया कि प्राचीन काल के ऋषियों ने सलाह दी है कि ज्ञान उन लोगों को दिया जाना चाहिए जिनके पास इसे प्राप्त करने के लिए श्रद्धा है. भाजपा सांसद स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों में से एक की इस बात से असहमति जताई कि वर्तमान प्रधानमंत्री के लिए कोई बेहतर विकल्प नहीं था.

एक यूजर ने लिखा कि आपकी टिप्पणी से पूरी तरह असहमत हूं. अगर पीएम की कुर्सी पर कोई और होता तो हमारी स्थिति अब से कहीं ज्यादा खराब होती, शायद पाकिस्तान या श्रीलंका की तरह रोते हुए. पीएम मोदी की अहमियत नया प्रधानमंत्री बनने के बाद महसूस की जाएगी. इसका जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्यवादी ने यही कहा था- अगर अंग्रेज चले गए तो भारत बिखर जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'राष्ट्रगान में बदलाव संबंधी स्वामी की मांग हास्यास्पद और सुर्खियां बटोरने की कोशिश'

Last Updated : Apr 19, 2022, 11:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details