नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सदस्य स्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं. इसके उलट, 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा भी कमजोर हुई है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेवजह चीन के बारे में अनजान हैं, जबकि भारत-चीन संबंधों को पटरी पर लाने की गुंजाइश है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी जानते हैं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा कि वह इन मुद्दों को हल करने के लिए क्या सुझाव देंगे, तो स्वामी ने जवाब दिया कि प्राचीन काल के ऋषियों ने सलाह दी है कि ज्ञान उन लोगों को दिया जाना चाहिए जिनके पास इसे प्राप्त करने के लिए श्रद्धा है. भाजपा सांसद स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों में से एक की इस बात से असहमति जताई कि वर्तमान प्रधानमंत्री के लिए कोई बेहतर विकल्प नहीं था.