कोच्चि: केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की रोम में हुई मुलाकात का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि पोप को भारत आमंत्रित करने का फैसला ऐतिहासिक है.
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली गये प्रधानमंत्री मोदी ने रोमन कौथोलिक चर्च के प्रमुख को भारत आने का न्योता दिया है.
केसीबीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करना ऐतिहासिक फैसला है और यह दुनिया के देशों के बीच भारत के कद को बढ़ाएगा. उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी. इससे ईसाई धर्म और अन्य धर्मों के अनेक पंथों के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.