दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने का पीएम मोदी का फैसला एतिहासिक' - Catholic Bishop Council latest news

केरल कैथोलिक बिशप परिषद ने शनिवार को कहा कि पोप को भारत आमंत्रित करने का पीएम माेदी का फैसला ऐतिहासिक है.

पोप
पोप पोप

By

Published : Oct 30, 2021, 8:53 PM IST

कोच्चि: केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की रोम में हुई मुलाकात का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि पोप को भारत आमंत्रित करने का फैसला ऐतिहासिक है.

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली गये प्रधानमंत्री मोदी ने रोमन कौथोलिक चर्च के प्रमुख को भारत आने का न्योता दिया है.

केसीबीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करना ऐतिहासिक फैसला है और यह दुनिया के देशों के बीच भारत के कद को बढ़ाएगा. उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी. इससे ईसाई धर्म और अन्य धर्मों के अनेक पंथों के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.

केसीबीसी के अध्यक्ष कार्डिनल एम जॉर्ज एलेनचेरी ने कहा कि समस्त भारतीय, खासतौर पर ईसाई धर्मावलंबी मोदी के पोप को दिये गये निमंत्रण के बारे में जानकर प्रसन्न हैं.

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पोप जल्द भारत की यात्रा करेंगे. पोप की यात्रा बहुलवादी भारत में भाईचारा और सहयोग को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

पढ़ें :पीएम मोदी-पोप फ्रांसिस के बीच मुलाकात इतिहास के पन्नों में अंकित होने वाला क्षण : नड्डा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details