नई दिल्ली :दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है.केंद्र सरकार ने गुरुवार को दो मंत्रियों के विभागों में बदलाव करते हुए किरेन रिजिजू की जगह संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया. रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. वहीं प्रो.एसपी सिंह बघेल को कानून और न्याय राज्यमंत्री की जगह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया.
बयान में कहा गया है, "पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार किरेन रिजिजू को सौंपा गया है." केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे थे. मेघवाल वर्तमान में संसदीय कार्य राज्यमंत्री और संस्कृति राज्यमंत्री हैं. बयान के अनुसार, मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अतिरिक्त कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. किरेन रिजिजू ने इस फेरबदल पर बयान देते हुए कहा कि कानून मंत्री के रूप में काम करना सम्मान की बात है, मैं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए काम करने को लेकर आशान्वित हूं.
भाजपा के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानून मंत्रालय से रिजिजू को पद से हटाने का फैसला इस तथ्य के बाद लिया कि अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले रिजिजू कानूनविदों और न्यायपालिका के बीच विवाद में फंस गए थे. रिजिजू ने हाल ही में एक विवादास्पद टिप्पणी की है कि सार्वजनिक क्षेत्र में अपने बयानों के लिए कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीश भारत विरोधी गिरोह का हिस्सा हैं.