दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम बजट 2023 से पहले मोदी कैबिनेट में होगा बदलाव!, नए चेहरों के शामिल होने की चर्चा - आम बजट 2023 से पहले मोदी कैबिनेट में होगा बदलाव

सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया जाएगा कि अगले साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर हटाया भी जा सकता है. मोदी 2.0 कैबिनेट में आखिरी बार फेरबदल 7 जुलाई 2021 को हुआ था, जिसमें कुछ प्रमुख नामों समेत 12 मंत्रियों को हटा दिया गया था.

Modi Cabinet Reshuffle-and-expansion-before-budget-2023
मोदी कैबिनेट प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Dec 31, 2022, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगले साल होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अनुमान यही लगाया जा रहा है कि राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद खरमास समाप्त हो रहा है, उसके बाद मंत्रिमंडल में बदलाव संभव है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

यह फेरबदल अगले साल होने वाले अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए किए जा सकते हैं. 2021 जुलाई में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं हुए हैं. इन्हीं डेढ़ साल के बीच में अलग-अलग राज्यों में कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं. केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द बड़े बदलाव हो सकते हैं. मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई

माना जा रहा है कि 14 जनवरी (खरमास समाप्त) के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल हो सकता है. बजट सत्र से पहले ही विस्तार और बदलाव होने की संभावना है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी संगठन में भी बड़े बदलाव की संभावना है. मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है. वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी जनवरी में आयोजित होनी है. वहीं, अगले साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा, 2024 में लोकसभा चुनाव हैं.

अब इन राज्यों पर बीजेपी की नजर: 2023 तमाम राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि आने वाले साल में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भी शामिल है. ये चुनाव इसलिए भी ज्यादा महत्व रखते हैं क्योंकि इसी के अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. बीजेपी ने इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अब बीजेपी की नजर त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनावों पर है.

पढ़ें: गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details