बेंगलुरु :केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कर्नाटक के भाजपा नेताओं ने राज्य से कैबिनेट में कम से कम दो और सीटें मिलने की इच्छा जताई है. बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
बेंगलुरु से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए पीसी मोहन (PC Mohan) मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और प्रह्लाद जोशी ने उनकी दावेदार का समर्थन किया और इसे हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिश की है.
पीसी मोहन के साथ 'ऑपरेशन कमल' (Operation Kamal) की रणनीति तैयार करने वाले डॉ. उमेश जाधव (Dr Umesh Jadhav) भी मंत्री पद की दौड़ में हैं.
चौथी बार सांसद निर्वाचित हुए पीसी गद्दीगौदर (P C Gaddigoudar) और दूसरी बार सांसद चुने गए संगन्ना कराडी (Sanganna karadi) भी मंत्री पद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी मौका मिलने का इंतजार है.
वरिष्ठ सांसद भगवंत खूबा (Bhagwant Khooba) और तीसरी बार हावेरी से सांसद चुने गए शिवकुमार उदासी (Shivakumara Udasi) भी लिंगायत कोटे के तहत मौके का इंतजार कर रहे हैं.