जगदलपुर: पीएम मोदी ने बस्तर में कहा कि कांग्रेस के नेता अब नया राग अलाप रहे हैं. कांग्रेसी यह कह रहे हैं कि जितनी आबादी, उतना हक. इस देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब है. इसलिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है. गरीब का कल्याण ही मकसद है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा. मोदी ने सवाल उठाया कि क्या अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है? आबादी के हिसाब से ही तय होने वाला है, तो किसका हक होगा? कांग्रेस वाले स्पष्ट करें? क्या सबसे ज्यादा आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपने सभी अधिकार ले लें?
कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा आरोप: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस नेता नहीं चला रहे. कांग्रेस के बड़े बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. अब तो कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है. ऐसे लोग कांग्रेस को चला रहे हैं, जो देश विरोधी ताकतों से मिले हैं. कांग्रेस किसी भी कीमत में देश के हिंदुओं को बांटकर तबाह करना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है. हमने ऐसी योजनाएं बनाईं हैं, जिससे गरीबों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है. Modi On Jitni Aabadi Utna Haq
गरीब सबसे बड़ी जाति:पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति है. अगर गरीब का भला हो गया तो देश का भला हो जाएगा. मोदी ने यह भी कहा कि आजतक कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया है कि कांग्रेस ने एक दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया है. लेकिन देश देख रहा है. इस समझौते के बाद कांग्रेस को भारत की बुराई करने में मजा आ रहा है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस का भारत का प्रेम कम होता जा रहा है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नई साजिश से सतर्क रहना होगा.