दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने की प. बंगाल के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के साथ मताधिकार की अपील - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

मोदी ने ट्वीट कर हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के चुनाव का मतदान हो रहा है. लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

modi appeals to west bengal voters
पीएमन मोदी ने की अपील

By

Published : Apr 26, 2021, 9:41 AM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और इस दौरान कोविड-19 से बचाव के तमाम उपायों का पालन करने की अपील की है. कोविड-19 की दूसरी लहर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातों के बीच राज्य की 34 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हुआ है.

मोदी ने ट्वीट कर हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के चुनाव के तहत मतदान हो रहा है. लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

बता दें, राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 15,889 मामले रविवार को सामने आए थे जबकि 57 ओर लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें:LIVE : सातवें चरण के लिए मतदान जारी, अभिषेक बनर्जी का चुनाव आयोग पर हमला

सातवें चरण में मुर्शिदाबाद, पश्चिम वर्द्धमान जिलों की नौ विधानसभा सीटों और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की छह-छह सीटों तथा कोलकाता की चार सीटों के लिए 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details