दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर, जानें क्या है सरकार का प्लान - Modi And Nitish Nagar

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि सरकार ने योजना बनाई है कि भूमिहीन को कॉलोनी बनाकर बसायेगी (Bihar Government will set up Colonies for Landless). उन्होंने कहा कि भूमिहीन लोगों को कई जिलों में अलग से सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसाने की योजना है. फिलहाल 8 जिलों में इस योजना के तहत काम करने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर
बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर

By

Published : Jun 30, 2022, 8:09 PM IST

पटना:बिहार में भूमिहीन लोगों को कॉलोनी बनाकर सरकार की बसाने की योजना है. इसको लेकर काम शुरू हो गया है. बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ram Surat Rai) ने कहा है कि भूमिहीन लोगों को कई जिलों में अलग से सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसाने की योजना है. फिलहाल इस योजना के तहत आठ जिलों में काम करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढे़ं- 'अवैध कब्जे पर बुलडोजर' वाले बयान पर बोले मंत्री राम सूरत राय- '..ये बिहार का अपना मॉडल है'

कॉलोनी बनाकर भूमिहीनों को बसाएगी सरकार: भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कई जिलों में एक ही जगह बड़ा भूखंड का सर्वे कराया जा रहा है, जो सरकारी हो और उसपर कॉलोनी बनाकर भूमिहीनों को बसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसपर काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की दो कॉलोनी बनाया जाए. जिसमें भूमिहीनों को बसाया जा सके.

मोदी और नीतीश नगर होगा कॉलोनी का नाम:मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में कॉलोनी बनेगा और इसका नाम मोदीनगर और नीतिश नगर होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को लगातार मकान बनाये जा रहे हैं. भूमिहीन जो लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं. उनके लिए ये योजना काफी फायदेमंद होगी. पहली बार बिहार सरकार ने योजना बनाई है. जिसे जल्द ही बनाया जाएगा.

"पूरे बिहार के अंदर सुयोग्य श्रेणी के लोगों को वास की पर्चा देने का प्रावधान है कुछ प्रावधान के अंदर विगत कुछ वर्षों से पर्चा नहीं मिल रहा था. मेरे आने के बाद अभी मैने आठ जिलों में मैने ये प्रावधान शुरू किया है. बाकि 38 जिलों में शुरू होगा. जो लोग का नाम आवास योजना के तहत सूची में है. जमीन नहीं रहने के कारण उनका छत नहीं हो रहा है. तो ऐसे लोगों को सरकार जमीन देकर बसाने का काम करेगी. हम भी चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट गांव बने. उस बस्ती का हमने नामाकरण होगा. जिसका नाम नीतीश नगर और मोदी नगर होगा. ये मेरा ड्रिम प्रोजेक्ट होगा."- रामसूरत राय, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढे़ं- दाखिल खारिज में गड़बड़ी करनेवाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई -भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details